लातेहार एनकाउंटर में ढेर नक्सली मनीष, गिरफ्तार कुंदन इजरायली X- 95 असॉल्ट राइफल से लैस थे

Ranchi : लातेहार पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया, जबकि एक दस लाख का इनामी गिरफ्तार किया गया. मारा गया नक्सली मनीष यादव और पकड़ा गया नक्सली कुंदन खेरवार हमेशा अपने साथ अत्याधुनिक एक्स 95 असॉल्ट राइफल रखता था. एक्स-95 राइफल एक असाल्ट राइफल है, जिसका इजराइल की एक वेपन इंडस्ट्री ने 2003 में निर्माण किया. 2010 में नक्सलवाद, आतंकवाद, और उग्रवाद से लड़ने के लिए भारत ने इस राइफल का इजराइल से आयात किया था. अभी भारत में सेंट्रल रिज़र्व पुलिस बल इसका इस्तेमाल कर रहा है. इस हथियार को साल 2013 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों से लूटा था. मुठभेड़ में पुलिस ने दो एक्स-95 राइफल और भारी मात्रा में गोली और लेवी के रुपया बरामद किये है. गुप्त सूचना पर देर रात शुरू हुआ था ऑपरेशन जिले के एसपी कुमार गौरव को इनपुट मिला था कि नक्सलियों का एक समूह लातेहार के दौना जंगल में डेरा डाले हुए है. इसके बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव ने अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. ऑपरेशन की योजना बेहद गुप्त और सुनियोजित थी. टीम ने जंगल में प्रवेश करते ही चारों ओर नजरें घुमाई, क्योंकि हर तरफ खतरा मंडरा रहा था. जवान सतर्क थे. नक्सलियों ने पहल ही घात लगाकर हमला बोल दिया. ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं.जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इसके नक्सली पांच लाख इनामी मनीष यादव मारा गया और कुंदन खेरवार पकड़ा गया.
Leave a Comment