Ranchi : 25 लाख का इनामी नक्सली (Naxalite) नंदलाल मांझी (Nandlal Manjhi) उर्फ पवित्र के गिरफ्तार होने की सूचना है. गिरिडीह जिला पुलिस( Giridih Police )ने कार्रवाई करते हुए नक्सली नंदलाल मांझी और उसकी पत्नी चंद्रमणि देवी(Chandramani Devi) को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी गिरिडीह के पीरटांड़(Pirtand) के पिपराडीह से होने की बात सामने आ रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पायी है. पढ़ें – लीना मणिमेकलई का नया ट्वीट, शिव-पार्वती का रोल निभाने वाले कलाकारों को सिगरेट पीते दिखाया
इसे भी पढ़ें – आज आरसीपी सिंह का राज्यसभा में खत्म हो रहा कार्यकाल, केंद्रीय मंत्री पद से दे चुके हैं इस्तीफा
पीरटांड प्रखंड का रहने वाला है नंदलाल
नंदलाल गिरिडीह जिले के पीरटांड प्रखंड अंतर्गत खुखरा थाना इलाके के जोनराबेड़ा का रहने वाला है. नंदलाल स्पेशल एरिया कमिटी मेंबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद विभिन्न जांच एजेंसी भी नंदलाल से पूछताछ कर रही है. नंदलाल के खिलाफ गिरिडीह के मधुबन, पीरटांड, खुखरा समेत कई थाना में मामला दर्ज है. नंदलाल द्वारा अंजाम दिये गये सभी घटनाओं की जानकारी पुलिस इकठ्ठा कर रही है.
Leave a Reply