पीरटांड़ के बरहागढ़ी का निवासी है नुनुचंद
Giridih: नक्सलवाद के खिलाफ जारी अभियान में गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली. मंगलवार को भाकपा माओवादी संगठन के सबसे बड़े मास्टरमाइंड और सबजोनल कमांडर 5 लाख के इनामी नक्सली 45 वर्षीय नुनुचंद महतो उर्फ नुनुलाल उर्फ नुनुचंद टाइगर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसकी जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने दी.
इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamta-calls-pm-modi-shah-like-hitler-stalin-appeals-to-opposition-leaders-to-unite/79204/">ममता
ने पीएम मोदी, शाह को हिटलर, स्टालिन जैसा करार दिया, विपक्षी नेताओं से एकजुट होने की अपील की
पारसनाथ क्षेत्र का सब जोनल कमांडर बना था
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआरपीएफ के सहयोग से पारसनाथ क्षेत्र में लगातार नक्सली अभियान चलाया जा रहा है. इसका अच्छा परिणाम देखने को मिला. गिरिडीह जिला पुलिस के कम्युनिटी पुलिसिंग के दौरान किए जा रहे कार्य के प्रभाव के बाद इतने बड़े माओवादी संगठन के मास्टरमाइंड ने सरेंडर किया. एसपी ने बताया कि नुनुचंद पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत खुखरा पंचायत के बरहागढ़ी का निवासी है. बताया गया कि वर्ष 2008 में गोविंद मांझी के कहने पर अजय महतो के द्वारा बसपा में शामिल किया गया था. वर्ष 2012-13 में इसे पारसनाथ क्षेत्र का सब जोनल कमांडर बना दिया गया.
देखें वीडियो-
इसे भी पढ़ें- शहरी">https://lagatar.in/rise-in-land-prices-in-urban-areas-doranda-and-hinoo-in-ranchi-may-be-the-most-expensive-land/79423/">शहरी
इलाकों में जमीन की कीमतों में वृद्धि तय, रांची के डोरंडा और हिनू में सबसे महंगी हो सकती है जमीन
बोकारो जिले में चार कांड शामिल
एसपी ने कहा कि इन दिनों नुनुचंद के विरुद्ध गिरिडीह जिले में 59 मामले दर्ज हैं. जबकि धनबाद जिला में कुल 9 और बोकारो जिला में चार कांड शामिल है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णानगर पांडेडीह के बीच बम लगा कर एसआईएस सिक्योरिटी की गाड़ी उड़ाने में उनका नाम दर्ज है. जिसमें 5 जवानों की मृत्यु हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-continues-to-attack-modi-government-questions-zero-vaccine-policy-black-fungus/79312/">राहुल
गांधी का मोदी सरकार पर हल्ला बोल जारी, जीरो वैक्सीन नीति, ब्लैक फंगस पर सवाल दागे
कहा कि इसके अलावा साई वर्धन के तीन व्यक्तियों के अपहरण के बाद छापेमारी में लगी सीआरपीएफ के साथ मुठभेद में कई जवान जख्मी हो गये थे. कहा कि खुखरा पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन तुईयो को विस्फोट कर उड़ाने में इसका सहयोग रहा है. इसके अलावा कई मामले इसके विरुद्ध दर्ज हैं. आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सली नुनुचंद को एसपी ने गुलदस्ता और 50 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित भी किया.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment