Search

नक्सली प्रशांत बोस, शीला मरांडी व अन्य को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया होटवार जेल

Saraikela : शीर्ष नक्सली नेता किशन दा उर्फ प्रशांत बोस, उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित सभी छह नक्सली सरायकेला जेल से रांची होटवार जेल शिफ्ट किए जा रहे हैं. सोमवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच सभी नक्सलियों को रांची ले जाया गया. सरायकेला जेल में रहने पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. इनके नक्सली साती वीरेंद्र हांसदा, राजू टुडू, कृष्णा वहांदा, गुरुचरण बोदरा को भी रांची होटवार जेल भेजा गया है. इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/fire-in-the-warehouse-due-to-the-carelessness-of-the-wedding-processions-in-jugsalai-loss-of-crores/">जुगसलाई

में बारातियों की लापरवाही से छोड़े गए पटाखे से गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp