Search

चाईबासा में सक्रिय रहे नक्सली समर्थक चार दिन की NIA रिमांड पर

Ranchi :   चाईबासा में सक्रिय रहे नक्सली समर्थक को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चार दिनों की रिमांड पर लिया है. एनआईए की टीम घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना के सरजामबुरू निवासी जयपाल देवगम से पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय है कि चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने 24 मार्च 2024 को राजेश देवगम और जयपाल देवगम को गिरफ्तार किया था. दोनों आपस में सगे भाई हैं. उनके स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया था कि टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आस-पास जंगली-पहाड़ी क्षेत्रों में शीर्ष नक्सलियों ने पूर्व में प्राप्त लेवी का पैसा छिपाकर रखा है. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यहां से 10 लाख 50 हजार रुपये नकद और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये थे. इसी मामले में जयपाल देवगम से एनआईए पूछताछ कर रही है.
Follow us on WhatsApp