
अपने ही संगठन से नक्सलियों का हो रहा मोहभंग,8 इनामी सहित 16 भागे

Saurav Singh Ranchi : लगातार ऐसी खबररें आ रही हैं कि नक्सलियों का अपने संगठन से मोहभंग हो रहा है. तभी तो इस वर्ष अब तक आठ इनामी नक्सली सहित 16 नक्सली संगठन छोड़कर भाग चुके हैं. गौरतलब है कि नक्सली संगठनों में भी नये बदलाव आने लगे हैं. जिसे नक्सलियों का उनके संगठन से मोह भंग होने लगा है. इस वजह से इस वर्ष अबतक आठ इनामी नक्सली सहित 16 नक्सली संगठन छोड़कर भाग गये. इन 16 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. संगठन छोड़कर सरेंडर करने वाले नक्सलियों में पांच नक्सलियों पर पांच लाख का इनाम था. जबकि दो नक्सलियों पर दो लाख का इनाम और एक नक्सली पर एक लाख का इनाम था. इसके अलावा आठ नक्सलियों पर कोई इनाम नहीं था.