Search

नक्सलियों ने ट्रक सहित विस्फोटक को लूटा, चालक को बंधक बनाकर दिया अंजाम

Ranchi :  भाकपा माओवादी नक्सलियों ने विस्फोटक लोड ट्रक को लूट लिया है. चालक को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना मंगलवार की रात ओडिशा के राउरकेला जिले में घटी है.   जानकारी के मुताबिक, ट्रक में करीब डेढ़ टन विस्फोटक सामग्री लदा था. ट्रक राउरकेला के केबलांग थाना क्षेत्र से होते हुए बांको पत्थर खदान की ओर जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों ने ट्रक को रोककर उसके चालक को बंधक बना लिया और ट्रक को जबरन झारखंड के सारंडा के घने जंगल की ओर ले गए और ट्रक सहित विस्फोटक लूट लिया. हालांकि ट्रक चालक को कुछ घंटों बाद रिहा कर दिया गया.


घटना के बाद से झारखंड और ओडिशा पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है. अब तक ट्रक और विस्फोटकों का कोई सुराग नहीं मिला है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सारंडा जंगल क्षेत्र में रात में ही बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था. लेकिन इलाके की संवेदनशीलता, घना जंगल और रात का समय होने के कारण सुरक्षा बलों को सर्च अभियान में कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp