Chaibasa : भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर पोस्टरबाजी की है. पोस्टर में लिखा है कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करें. वैकल्पिक जनता की नव जनवादी सत्ता निर्माण करने के पद पर आगे बढ़े. इसके अलावा नक्सलियों ने पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी कई बातें लिखी है. गुरुवार की सुबह-सुबह जब लोग अपने घरों से निकले तो देखा कि इलाके में जगह-जगह नक्सलियों के पोस्टर और बैनर लगे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर बैनर को जब्त कर लिया. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
बीजेपी के खिलाफ किया है प्रचार
नक्सलियों ने मनोहरपुर में पोस्टर लगाकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया है और किसान-मजदूर विरोधी कानूनों पर नाराजगी जतायी है. पोस्टर में बीजेपी उम्मीदवारों की हत्या करने की भी बात लिखी है. मालूम हो कि कोल्हान और सारंडा के जंगलों में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. जिसमें सुरक्षा बलों को सफलता भी मिल रही है. अब तक नक्सलियों के कई कैंप नष्ट किये जा चुके हैं और नक्सलियों के विस्फोटक सामग्री समेत हथियार भी बरामद किये गये हैं. सुरक्षा बलों की लगातार बढ़ती कार्रवाई के बाद नक्सलियों का पोस्टर वार तेज होता जा रहा है.
[wpse_comments_template]