Search

लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, निर्माण कार्य में लगे पोकलेन समेत चार वाहनों को आग के हवाले किया

Latehar : नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे वाहनों में गुरुवार देर रात आगजनी की है. यह घटना जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चटकपुर सरनाडीह गांव के पास घटी है. नक्सलियों ने यहां सड़क निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन और तीन ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आज शुक्रवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.

गंभीर परिणाम भुगतने की दी धमकी

गुरुवार देर रात हथियारबंद नक्सली सड़क निर्माण स्थल के साइडिंग पर पहुंचे. नक्सलियों ने वहां मौजूद मजदूरों को एक तरफ हटाते हुए साइडिंग में खड़े ट्रैक्टरों और पोकलेन को जला दिया. नक्सलियों ने मजदूरों से कहा कि बिना संगठन के आदेश के काम शुरू नहीं करें, नहीं तो परिणाम गंभीर भुगतना पड़ेगा. एक घंटे तक उत्पात मचाने के बाद नक्सली वहां से चलते बने. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp