दूसरे सप्ताह भी घटा देश का भंडार, एफसीए और एसडीआर में भी आयी गिरावट
alt="" width="600" height="400" />
क्षतिग्रस्त ट्रैक को ठीक करने का प्रयास जारी है
पुलिस व आरपीएफ की भारी सुरक्षा के बीच क्षतिग्रस्त ट्रैक को ठीक करने का प्रयास जारी है. जबकि थर्ड लाईन से मालगाडी़ का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है. वहीं इस ट्रैक को भी एक घंटे बाद ठीक कर ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ करने की संभावना जताई जा रही है. इस घटना के बाद से अहमदाबाद एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, समरसता एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना आदि ट्रेनों का परिचालन बाधित होने की सूचना है. विश्वस्त सूत्रों अनुसार घटनास्थल वाले क्षेत्र के जंगल में दोनों तरफ एसपी द्वारा सीआरपीएफ व पुलिस टीम को लगाया गया था,जो रात्रि गश्त कराया जा रहा था. इसके अलावे इस मार्ग पर घटना से पहले आरपीएफ की दो पेट्रोलिंग टीम भी अलग-अलग रेलवे इंजन पर सवार होकर पेट्रोलिंग कर रही थी. एक टीम जब गुजरी तभी थोड़ी देर बाद नक्सलियों ने पटरी पर विस्फोट किया. जिसकी आवाज इंजन पर सवार होकर पेट्रोलिंग कर रही आरपीएफ की टीम सबसे पहले सुनी. बताया जा रहा है कि इस घटना को नक्सलियों का स्थानीय व नवसिखिया लोग आनन-फानन में घटना को अंजाम देकर भागे हैं. जिससे वह बडी़ नुकसान नहीं पहुंचा सके. इसे भी पढ़ें -लातेहार">https://lagatar.in/maoists-blew-railway-track-in-latehar-route-of-many-trains-diverted/">लातेहारमें माओवादियों में उड़ाया रेलवे ट्रैक, कई ट्रेनों का रूट हुआ डाइवर्ट
alt="" width="600" height="400" />
स्लिपर को आंशिक नुकसान पहुंचा है : एसपी
इस संबंध में एसपी अजय लिंडा ने लगातार न्यूज को बताया की इस नक्सली घटना में रेलवे पटरी के नीचे लगा कुछ स्लिपर को आंशिक नुकसान पहुंचा है. जबकि पटरी सुरक्षित है तथा थर्ड लाईन पर आवागमन प्रारम्भ हो गया है, जबकि अप एंव डाउन लाईन को ठीक करने का कार्य रेलवे द्वारा जारी है. जल्द हीं इस मार्ग से ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना को रोकने हेतु हमारी पुलिस व सीआरपीएफ की कई टीम विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर लगी है. जिससे नक्सली बडी़ घटना को अब तक अंजाम नहीं दे पाये हैं. नक्सलियों के खिलाफ निरंतर ऑपरेशन पूरे जिला में जारी है. इसे भी पढ़ें -हाजीपुर">https://lagatar.in/attack-on-police-team-that-went-to-arrest-liquor-mafia-in-hajipur-many-policemen-injured/">हाजीपुरमें शराब माफिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी जख्मी [wpse_comments_template]
Leave a Comment