Search

नयाब सैनी के बयान से बिहार में सियासी तापमान बढ़ा, नीतीश की जगह सम्राट चौधरी को बताया भावी नेता

Patna :  हरियाणा के सीएम नयाब सैनी के बयान ``सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय का झंडा बिहार में भी फहराया जाएगा`` ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. यह बात महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर हुए एक कार्यक्रम में कही गयी, जहां नायब सैनी ने सम्राट चौधरी की मौजूदगी में उन्हें भविष्य का नेता बताते हुए कहा कि आने वाले समय में बिहार में भी जीत हासिल की जायेगी. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. नयाब सैनी के बयान पर भाजपा, जदयू और राजद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी बिहार के भाजपा विधायक दल के नेता हैं, वे भाजपा का नेतृत्व कर रहे हैं. उसी तरह जीतन राम मांझी, चिराग पासवान अपने-अपने दलों का नेतृत्व करेंगे. लेकिन एनडीए की कमान नीतीश कुमार के हाथों में ही रहेगी. उन्होंने दोहराया कि गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतीश कुमार की अगुवाई में ही चुनाव लड़ेगा. https://twitter.com/ANI/status/1911727569268793378

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में कौन सीएम नहीं बनेगा? आप उनके (एनडीए नेताओं) बीच दरार क्यों पैदा कर रहे हैं. दो दिन बाद नया नाम आ जायेगा. वो खुद नहीं जानते कि कौन उनका नेता है. वे आपस में लड़ते रहेंगे. बिहार की जनता राज्य में महागठबंधन-आरजेडी सरकार लाने जा रही है. https://twitter.com/ANI/status/1911659245541724296

वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों में इस बात पर पूरी सहमति बन चुकी है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा. उमेश कुशवाहा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फैसले पर मुहर लगाई है. उन्होंने नीतीश कुमार को एनडीए का सर्वमान्य नेता बताते हुए साफ किया कि आने वाले चुनावों में भी गठबंधन उन्हीं की अगुवाई में आगे बढ़ेगा. दरअसल महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुखिया के तौर पर राज्यवासियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी बैठे हुए हैं. हरियाणा के बाद बिहार की बारी है. ये विजय की पताका रुकनी नहीं चाहिए. सम्राट चौधरी के नेतृत्व में ये विजय का झंडा बिहार के अंदर भी फहराया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp