Ranchi: पद्मश्री मुकुंद नायक कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को मैक्स दिल्ली ले जाया जाया जाएगा. इससे पहले मुकुंद नायक को बुधवार को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल उन्हें स्पाइनल कॉड में दर्द के अलावा अन्य दिक्कतें थी. जिससे उन्हें चलने-फिरने और उठने-बैठने में भी दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद घरवालों ने धुर्वा में पारस अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन समस्या ज्यादा बताई जा रही है. यह जानकारी मुकुंद के बड़े बेटा नंदलाल नायक ने दी. उन्होंने बताया कि आज दोपहर दो बजे के बाद एम्बुलेंस से पारस अस्पताल धुर्वा पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. डॉ आलोक की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. वहीं उनकी देखरेख दो पुत्र नंदलाल नायक औऱ सूर्यकांत नायक कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड को लेकर गृह मंत्रालय ने गठित की हाई लेवल कमेटी
[wpse_comments_template]