के अंत तक 1000 शहरों में 5 सर्विस शुरू करेगी जियो, तैयारियां पूरी)
Cue the malems cos we`re ready to dance in excitement💃 Nayanthara: Beyond the Fairytale is coming soon to Netflix! pic.twitter.com/JeupZBy9eG
">https://t.co/JeupZBy9eG">pic.twitter.com/JeupZBy9eG
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) August">https://twitter.com/Netflix_INSouth/status/1556877022592258048?ref_src=twsrc%5Etfw">August
9, 2022
21 सेकेंड के टीजर में कपल की दिखी झलक
नयनतारा और विग्नेश शिवन की वेडिंग डॉक्यूमेंट्री का टीजर 21 सेकेंड का है. इस टीजर में दोनों ही स्टार्स की झलक देखने को मिल रही है. टीजर में नयनतारा कहती हैं कि मैं सिर्फ काम करने में विश्वास रखती हूं. निश्चित रूप से यह जानकर अच्छा लगता है कि आपके आस-पास इतना प्यार है, जो आपको मिल रहा है. वहीं नयनतारा के पति विग्नेश वीडियो में कहते हुए दिखाई देते हैं कि एक महिला के तौर पर उनका स्वभाव और चरित्र अपने आप में बहुत प्रेरणादायक है. वह अंदर से बहुत खूबसूरत हैं. इसे भी पढ़ें : धनखड़">https://lagatar.in/after-dhankhar-west-bengal-does-not-want-a-governor-mamatas-minister-said-chief-justice-should-be-given-the-responsibilities-of-the-governor/">धनखड़के बाद पश्चिम बंगाल को राज्यपाल नहीं चाहिए, ममता के मंत्री ने कहा, चीफ जस्टिस को राज्यपाल की जिम्मेदारियां सौंप दी जाये
जल्द रिलीज होगी नयनतारा-विग्नेश की वेडिंग डॉक्यूमेंट्री
वेडिंग डॉक्यूमेंट्री का टीजर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गयी है. फैंस को अब डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने का इंतजार है. नयनतारा और विग्नेश की वेडिंग डॉक्यूमेंट्री जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जायेगी. हालांकि यह कब तक रिलीज होगी, इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गयी है.https://www.instagram.com/p/CgRcFpOvpoj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
महाबलीपुरम में कपल ने लिये थे सात फेरे
आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश ने महाबलीपुरम में सात फेरे लिये थे. जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. शादी की वीडियोज और फोटोज लीक ना हो इसको लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. हालांकि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली तस्वीर शेयर की थी. फोटो शेयर कर नयन ने लिखा कि भगवान, यूनिवर्स, माता-पिता और दोस्तों के आशीर्वाद नये सफर की शुरुआत कर रहे हैं. फोटो में विग्नेश उनके माथे को चूमते नजर आये थे.https://www.instagram.com/p/Cf1IQRqP_Xc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
मार्च 2021 में ही कपल ने की थी सगाई
नयनतारा और विग्नेश करीब 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने मार्च 2021 में ही सगाई कर ली थी. विग्नेश ने खुद सोशल मीडिया साइट पर फोटो शेयर किया था. फोटो में नयनतारा उनके सीने पर हाथ रखे नजर आ रही थीं और अपनी सगाई की अंगूठी भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही थीं. इस फोटो के साथ विग्नेश ने कैप्शन में लिखा था कि मेरी जीवन रेखा को मेरी उंगलियों से बांध दिया. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/fbi-raid-on-former-us-president-donald-trumps-residence-trump-said-he-does-not-want-me-to-contest-in-2024/">पूर्वअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास पर FBI की रेड, ट्रंप ने कहा, वे नहीं चाहते, मैं 2024 में चुनाव लड़ू
फिल्म ‘नानुम राउडीधन’ से एक-दूसरे के करीब आये थे नयनेश
विग्नेश शिवन और नयनतारा उस समय करीब आये थे, जब विग्नेश के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म ‘नानुम राउडीधन’ में नयनतारा ने काम किया था. इसी फिल्म में साथ काम करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसे भी पढ़ें : जानें">https://lagatar.in/know-on-which-day-to-celebrate-rakshabandhanon-august-11-the-shadow-of-bhadra-will-remain-for-the-whole-day/">जानेंकिस दिन मनाये रक्षाबंधन, 11 अगस्त को पूरे दिन रहेगा भद्रा का साया [wpse_comments_template]

Leave a Comment