Search

यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से नयनतारा का दमदार लुक आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ लगातार चर्चा में बनी हुई है. इससे पहले फिल्म से कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी के लुक्स सामने आए थे, जिन्हें फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब मेकर्स ने फिल्म से नयनतारा का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है.

 

 

नयनतारा के लुक ने खींचा ध्यान


31 दिसंबर को रिलीज किए गए इस पोस्टर में नयनतारा ‘गंगा’ नाम के किरदार में नजर आ रही हैं. यश ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है. जिसमें नयनतारा का लुक बेहद स्ट्रॉन्ग, कॉन्फिडेंट और मिस्टीरियस दिखाई दे रहा है, जिससे साफ जाहिर होता है कि फिल्म में उनका किरदार काफी अहम होने वाला है.साथ ही पोस्ट के कैप्शन में लिखा -पेश है ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ से गंगा के रूप में नयनतारा.इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.

 

पहले से चर्चा में रहे कियारा और हुमा


नयनतारा से पहले फिल्म से कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी के लुक्स भी जारी किए जा चुके हैं. दोनों एक्ट्रेसेस के पोस्टर्स को भी दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था. अब नयनतारा की एंट्री के बाद फिल्म की स्टारकास्ट और भी ज्यादा दमदार नजर आ रही है.

 

 

दमदार स्टारकास्ट और इंटरनेशनल अपील


फिल्म गीतु मोहनदास के निर्देशन में बन रही है. ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को कन्नड़ और इंग्लिश भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचाने की तैयारी है.फिल्म में यश, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा के अलावा तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

 

 

रिलीज डेट पर बॉक्स ऑफिस क्लैश


मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट 19 मार्च 2026 तय की है. इसी दिन रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर 2’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.नयनतारा के दमदार लुक के सामने आने के बाद फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है. अब देखना होगा कि यश की यह ‘फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ बड़े पर्दे पर कितना धमाल मचाती है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp