ने साइट इंस्पेक्टर के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन इंडिया ने कुल 120 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है. NBCC ने दो साल की अवधि तक के लिए कांट्रैक्ट पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NBCC की ऑफिशियल वेबसाइट www.nbccindia.com">http://www.nbccindia.com">www.nbccindia.com
पर जाकर 14 अप्रैल तक आवेदन भर सकते हैं. इसे भी पढ़ें: एकलव्य">https://lagatar.in/vacancy-for-3479-teacher-posts-in-eklavya-schools-see-update-here/43841/">एकलव्य
स्कूलों में टीचर के 3479 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन देने की तिथि 25 मार्च 2021 से 14 अप्रैल 2021 तक है.पोस्ट डिटेल
- साइट इंस्पेक्टर (सिविल)- 80 पोस्ट
- साइट इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल)- 40 पोस्ट
आयु सीमा
- उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
क्वालीफिकेशन डिटेल
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष विषयों में इंजीनियरिंग की डिप्लोमा डिग्री का होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों कम से कम 60% मार्कस से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.सैलरी डिटेल
- उम्मीदवारों को 31000 रुपये प्रति माह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आवेदन देने के लिए दिये गये इस लिंक https://nbccindia.com/">https://nbccindia.com/">https://nbccindia.com/पर जायें. वेबसाइट पर कैरियर सेक्शन पेज पर क्लिक कर मांगे गये सभी डिटेल को भरकर सबमिट करें. इसे भी पढ़ें: WCR">https://lagatar.in/west-central-railway-gives-vacancy-to-more-than-700-posts-apply-soon/43807/">WCR
ने 700 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Leave a Comment