Ranchi : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शुक्रवार को कांके स्थित हाशिम चौक के पास नशे के सौदागरों के खिलाफ छापेमारी में 3.80 लाख नगद और 120 ग्राम पाउडर के साथ दो लोगों को पकड़ा है. दोनों यहां किराए के मकान में रह रहे थे. छापेमारी में एनसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्त में लेकर तलाशी ली. उनके पास से 3.80 लाख नगद और 120 ग्राम पाउडर बरामद किया गया. एनसीबी टीम मिले पाउडर की जांच कर रही है. साथ ही पकड़े गये दोनों लोग से पूछताछ कर रही है, नशा के कारोबार से जुड़े लोगों की संलिप्तता का पता चल सके.
गुप्त सूचना के आधार पर एसीबी की टीम ने की छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने नशा के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की है. एक युवक गाजियाबाद का रहने वाला है, जो कांके ब्लॉक चौक स्थित हाशिम मार्केट के समीप किराए के मकान में रहता है. दूसरा चतरा जिले का रहनेवाला है. वह अपने साथी से मिलने पहुंचा था. एनसीबी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ये लोग नशा का कारोबार करते हैं. इसके आधार पर टीम ने छापामारी कर दोनों को पकड़ा है.
इसे भी पढ़ें– हाईकोर्ट">https://lagatar.in/retired-high-court-judge-amit-kumar-gupta-appointed-as-new-chairman-of-jharkhand-state-electricity-regulatory-commission/">हाईकोर्ट
के रिटायर्ड जज अमित कुमार गुप्ता बने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के नये चेयरमैन [wpse_comments_template]
के रिटायर्ड जज अमित कुमार गुप्ता बने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के नये चेयरमैन [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment