Search

NCP नेता छगन भुजबल की महायुति सरकार में फिर से एंट्री, मंत्री पद की ली शपथ

Lagatar Desk :  महाराष्ट्र की महायुति सरकार में अनुभवी नेता छगन भुजबल की आखिरकार वापसी हो गई है. लंबे समय से नाराज चल रहे भुजबल को अब देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है. उन्हें यह जिम्मेदारी धनंजय मुंडे के स्थान पर सौंपी गई है, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मार्च में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. एनसीपी नेता छगन भुजबल ने आज मंगलवार को राजभवन में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने छगन भुजबल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.  इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद रहे. https://twitter.com/AHindinews/status/1924688278110011506

नयी सरकार में पहले नहीं मिली थी जगह 

छगन भुजबल, जो नासिक जिले की येवला विधानसभा सीट से विधायक हैं, महायुति सरकार की पिछली कैबिनेट का भी हिस्सा थे. हालांकि जब मंत्रीमंडल का विस्तार हुआ, तो उन्हें बाहर रखा गया, जिससे उन्होंने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई थी. इस दौरान उन्होंने अजित पवार पर भी तीखा हमला बोला था, जिसे राजनीतिक हलकों में उनके असंतोष का बड़ा संकेत माना गया.

अब उनके दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल होने को न केवल उनकी राजनीतिक वापसी के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि यह महायुति के भीतर संतुलन साधने की रणनीति भी मानी जा रही है.

सरपंच देशमुख की हत्या मामले में उनके करीबी का नाम सामने आने के बाद दिया इस्तीफा

धनंजय मुंडे के पास खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी थी. हालांकि बीड जिले में एक सरपंच देशमुख की हत्या के मामले में उनके करीबी वाल्मिकी कराड का नाम सामने आने के बाद उन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ने लगा था. राजनीतिक और सामाजिक दबाव के चलते मार्च में उन्होंने मंत्री पद छोड़ने की घोषणा की थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp