New Delhi : एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नये उपराष्ट्रपति होंगे. सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया अलायंस के उम्मीदवार और SC के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया है. इस चुनाव में कुल 767 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना के दौरान 752 वैलिड पाये गये. 15 वोट इनवैलिड हो गये.
#WATCH | Delhi: PC Mody, Secretary-General, Rajya Sabha says, "NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan got 452 first preference votes. He has been elected as the Vice President of India... Opposition's vice-presidential candidate Justice Sudershan Reddy secured… pic.twitter.com/hW7dUY0yfi
— ANI (@ANI) September 9, 2025
राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले. उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है.
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज 9 सितंबर को वोट डाले गये थे. सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला था.
श्री राधाकृष्णन पांच दशकों की सार्वजनिक सेवा का अनुभव लेकर आये हैं, वे कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद रहे हैं, तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष और झारखंड व महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य किया हैं. उनका चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वे उपराष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाले दक्षिण भारत के पहले ओबीसी नेता हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment