Search

NDA की घटक दल सुभासपा बिहार में अकेले लड़ेगी चुनाव, राजभर ने किया ऐलान

Patna :   एनडीए में सीट बंटवारे के बाद छोटे दलों में असंतोष के सुर उभरने लगे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने पर सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सुभासपा  प्रमुख और यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने 153 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. राजभर ने 50 उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. 

गठबंधन को अब भी छोड़ा नहीं

हालांकि राजभर ने गठबंधन से नाता तोड़ने की औपचारिक घोषणा नहीं की है. उन्होंने साफ किया कि यदि एनडीए उन्हें 4-5 सीटें दे देता है, तो वह गठबंधन धर्म निभाने को तैयार हैं. साथ ही यह भी कहा कि अब समय बहुत कम बचा है.

सीट नहीं मिलने से नाराज़ हैं राजभर

गौरतलब है कि सुभासपा एनडीए का घटक दल है. पार्टी प्रमुख राजभर बीते कुछ महीनों से बिहार में भी अपनी हिस्सेदारी मांग रहे थे. लेकिन एनडीए के हालिया सीट बंटवारे में उन्हें कोई जगह नहीं मिली, जिससे वे खुलकर नाराजगी जता रहे हैं.

सीमांचल और भोजपुर में पड़ सकता है असर

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर सुभासपा अकेले चुनाव लड़ती है, तो इससे सीमांचल और भोजपुर क्षेत्र में एनडीए को नुकसान हो सकता है. अब देखना होगा कि राजभर का यह फैसला बिहार की चुनावी राजनीति में क्या नया मोड़ लाता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp