Ramgarh: झारखंड के पूर्व मंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया. वे टिकट मिलने के बाद पहली बार यहां पहुंचे थे. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार से राज्य की जनता पूरी तरह से त्रस्त है और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. जनता अब परिवर्तन के मूड में है. राज्य में अपराधियों का बोलबाला है. राज्य की महिलाएं, व्यापारी, आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना, युवाओं को रोजगार से जोड़ना, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना, बच्चों को बेहतर शिक्षा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करना है. इसके साथ ही हमारी सरकार राज्य में शांति का माहौल स्थापित करेगी. मौके पर भाजपा नेता राजीव जायसवाल, रंजन सिंह फौजी, चंदनकियारी के मुखिया संदीप महतो, तपन रजवार, सीतल सिंह, योगेंद्र रजवार, कालाचंद महतो, पशुपति महती, आजसू के केंद्रीय सदस्य हेमंत शेखर, संतोष रवानी बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री मनोज पांडेय, गिरी सेन, अमरजीत कुमार, सदाई बाउरी आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – JSSC CGL पेपर लीक की जांच वाली PIL पर हाईकोर्ट से JSSC को नोटिस
Leave a Reply