NewDelhi : बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की सुनामी आ गयी है. वोटों की गिनती जारी है. राज्य में चुनावी तस्वीर धीरे-धीरे स्पष्ट होती जा रही है.दोपहर ढाई बजे तक NDA गठबंधन 203 सीटों पर आगे चल रहा था. महागठबंधन सिर्फ 33 सीटों पर और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रहे थे.
PM Modi to address BJP workers at Party HQ after NDA's blockbuster Bihar performance
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/FZZcZaseDa#PMModi #address #BJPworkers #NDA #BiharElection2025 #BiharElections #Bihar #BiharAssemblyPolls #BiharAssemblyElectionResults pic.twitter.com/WQWmd7cLJj
Nitish-Modi magic taking NDA to landslide win, Bihar votes for 'Susashan'
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/HVjgPl8Q50#NitishModi #magic #NDA #landslidewin #BiharElection2025 #BiharElections #Bihar #BiharAssemblyPolls #BiharAssemblyElectionResults pic.twitter.com/42h5IEnJ9G
इसी बीच खबर आयी है कि प्रधानमंत्री मोदी आज शुक्रवार शाम 6 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय जायेंगे. भाजपा मुख्यालय पर वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के अलायंस के निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ते ही दोनों दलों के कार्यालयों में जश्न शुरू हो गया.
कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाच रहे हैं, मिठाइयां बंट रही है. पटाखे फोड़कर जीत की खुशियां मनाई जा रही है. जान लें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान हुआ था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment