Search

दुनिया का सबसे बड़ा गठबंधन है एनडीएः राजनाथ सिंह

Ranchi: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि दुनिया का सबसे बड़ा गठबंधन एनडीए है. वे मंगलवार को एनडीए फोल्डर आजसू के उम्मीदवार नीरू शांति भगत के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम आदिवासी विरोधी है. झामुमो सरकार जल, जंगल और जमीन की रक्षा नहीं कर पाई. झारखंड में घुसपैठिए घुस रहे हैं. आदिवासियों की संख्या 52 से घटकर 28 फीसदी हो गई है. इसके बावजूद यहां की सरकार को इसकी चिंता नहीं है. ऐसा कानून बनाएंगे जिससे घुसपैठियों से जमीन वापस ली जाएगी. भाजपा की सरकार बनते ही अवैध घुसपैठ पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इसे भी पढ़ें -संसद">https://lagatar.in/winter-session-of-parliament-from-25-november-to-20-december-president-approved/">संसद

का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

यूसीसी से बाहर रहेंगे आदिवासी

राजनाथ सिंह ने कहा कि आदिवासी यूसीसी से बाहर रहेंगे. उन्होंने लोगों से अपील किया कि विपक्ष की बातों में नहीं आना है. हवा का रूख पूरी तरह से साफ हो गया है. हेमंत सोरेन के जो प्रस्तावक थे, उन्होंने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली.

जा रही है जेएमएम की सरकार

रक्षा मंत्री ने कहा कि जेएमएम की सरकार जा रही है. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है. तीन राज्यों को बीजेपी ने बनाया है. भाजपा जो कहती है, वह करती भी है. एक भी वादा ऐसा नहीं है जिसे भाजपा ने पूरा नहीं किया हो. भाजपा अपना घोषणा पत्र सोच समझ कर बनाती है. यही वजह है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. इसे भी पढ़ें -विस">https://lagatar.in/it-will-not-be-easy-for-jmm-to-repeat-its-victory-in-gumla-and-sisai/">विस

चुनाव : झामुमो के लिए आसान नहीं होगा गुमला और सिसई में अपनी जीत को दोहराना…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp