Search

NDA विधायक दल की बैठक, सहनी ने दिखाये तेवर, मंत्री पद से इस्तीफे की दी धमकी

Patna : शुक्रवार को बिहार में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई. बैठक  में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के तेवर तल्ख दिखे. सहनी ने बैठक के बीच में मंत्री पद से इस्तीफे की धमकी दी और बाहर चले गए. हालांकि सहनी के पार्टी के विधायक बैठक में मौजूद रहे. मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार में वीआईपी पार्टी से एक और विधायक को मंत्री बनाने और अतिपिछड़ा समाज के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है. बता दें कि विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में बिहार एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के विधायक शामिल हुए थे. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-26-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।26 FEB।।झारखंड में बढ़ी प्रति व्यक्ति आय।।17 IAS का ट्रांसफर।।यूक्रेन संकटः झारखंड सरकार ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर्स।।यूक्रेन के राष्ट्रपति सरेंडर को तैयार!।।समेत कई खबरें और वीडियो

चुनाव के बाद वीआईपी से दो मंत्री बनाने की बात हुई थी

बैठक में वीआईपी के सुपीमो मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में चार दलों के सहयोग से सरकार बनी है. सभी दलों को अपनी बात रखने का अधिकार है. सहनी ने कहा कि चुनाव में उनकी पार्टी से दो लोगों को मंत्री बनाने का वादा किया गया था. लेकिन सरकार बने एक साल हो जाने के बाद भी वीआईपी से मात्र एक मंत्री है. इसे भी पढ़ें - गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-ramchandra-kesari-applied-to-the-sp-demanding-to-return-the-money-of-the-villagers-by-taking-action-on-the-thugs/">गढ़वा:

रामचंद्र केसरी ने एसपी को दिये आवेदन, ठग पर कार्रवाई कर ग्रामीणों के पैसे लौटाने की मांग

अतिपिछड़ा समाज के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग की

सहनी ने बिहार में अतिपिछड़ा समाज के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है. उन्होंने कहा कि वह मंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आये है. राजनीति में आने का मकसद पिछड़ों को आरक्षण दिलाना था, पर सरकार में उनकी बातों को तवज्जो नहीं मिल रही है. वही सहनी की पार्टी की विधायक मिश्री लाल यादव ने कहा कि राज्य में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है वे सरकार के साथ हैं. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-the-notice-of-encroachment-was-issued-on-the-government-land-later-its-receipt-was-issued/">हजारीबाग:

जिस सरकारी जमीन पर जारी किया था अतिक्रमण का नोटिस, बाद में उसकी रसीद निर्गत कर दी

मुकेश सहनी ने बीजेपी पर हमला बोला था

बता दें कि यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान मुकेश सहनी ने बीजेपी पर हमला बोला था और कहा था कि सत्ता से बेदखल करना ही उनका प्रमुख लक्ष्‍य है. मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी लड़ाई दिल्ली से है, निषाद समुदाय को आरक्षण दिलाना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जब हम योगी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे तब अहसास होगा कि निषाद समुदाय बीजेपी से कट चुका है. इसे भी पढ़ें - मौसम">https://lagatar.in/29-6-mm-of-rain-in-jamshedpur-people-got-relief-from-the-heat/">मौसम

अपडेट: जमशेदपुर में 29.6 मिलीमीटर हुई वर्षा, गर्मी से लोगों को मिली राहत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp