Search

दिल्ली में एनडीए की बैठकः पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- 'ये साथ आ सकते हैं, पास नहीं'

New Delhi: दिल्ली में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी एनडीए की बैठक हुई. इसमें बीजेपी समेत 38 दल शामिल हुए. पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए की बैठक में विपक्षी गठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने कहा- कि `ये साथ तो आ सकते हैं, पास नहीं आ सकते. केरल में लेफ्ट और कांग्रेस एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं. लेकिन बेंगलुरु में हाथ पकड़कर हंस रहे हैं. बंगाल में लेफ्ट और तृणमूल कांग्रेस लड़ रहे हैं, लेकिन बेंगलुरु में साथ खड़े हैं. जनता जानती है ये मिशन नहीं मजबूरियां हैं. इन्हें अपने कार्यकर्ताओं की भी चिंता नहीं है.` इसे पढ़ें- रेल">https://lagatar.in/will-meet-railway-minister-to-solve-the-problem-annapurna-devi/">रेल

मंत्री से मिलकर समस्या का समाधान करूंगी : अन्नपूर्णा देवी

विपक्षी नेताओं को लिखनी पड़ती है चिट्ठियां

पीएम मोदी ने कहा, "केंद्र की योजनाओं के लिए मुझे कई बार विपक्षी नेताओं को चिट्ठियां लिखनी पड़ती हैं, लेकिन यह अपनी राजनीति के लिए लोगों के बारे में नहीं सोचते. जब गठबंधन परिवारवाद का हो, क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया गया हो तो वह देश का बहुत नुकसान करता है." इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-returned-to-ranchi-after-attending-the-meeting-of-opposition-parties/">मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के बाद रांची लौटे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp