NewDelhi : संसद का मॉनसून सत्र जारी है. विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा व राज्यसभा नहीं चल पा रही है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो चुकी है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. सरकार ने जवाब दिया, लेकिन विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर पायी.
आज भी लोकसभा की कार्यवाही पूरी तरह से चल नहीं पायीय विपक्षी सांसदों के हंगामे ते कारण पहले 2 बजे फिर कल मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए लोकसभा स्थगित कर दी गयी,अभी बिहार SIR) को लेकर विपक्ष मोदी सरकार और चुनाव आयोग को लेकर हमलावर है. इसी बीच खबर आयी है कि एनडीए संसदीय दल की मीटिंग कल मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे होगी.
पीएम मोदी इस बैठक को संबोधित करेंगे. बैठक में एनडीए के सभी सांसद मौजूद रहेंगे. खबरों को अनुसार बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी का सम्मान किया जायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment