Dilip Kumar
Chandil : रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने रविवार को कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे झारखंड में एनडीए एकजुट है. विधानसभा चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है और इस लहर में हेमंत सरकार का जाना तय है. संजय सेठ ईचागढ़ के चीलगू में एनडीए के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र की सभी 6 विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होंगे. यहां एनडीए 6:0 से आगे रहेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जादूगर बन गए हैं. वे किसी भी मौके पर अपनी जादूगरी दिखाने से नहीं चूकते हैं. यहां तक कि उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष भी अपनी जादूगरी पेश की है, जिसमें हेमंत सोरेन की उम्र पांच वर्षों में सात वर्ष बढ़ गई. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में आयोग के पास भरे गए हलफनामे में उनकी उम्र 42 वर्ष थी, पांच साल बाद वह 49 वर्ष के हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है और यह संकल्प पत्र कार्यालय से नहीं बनाया गया, बल्कि आम जनमानस के सुझाव के अनुरूप बनाया गया है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड की जनता एनडीए की जीत पर एक माह में दूसरी बार दिवाली मनाएगी,
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : अर्जुन मुंडा के आवास पर महाप्रसाद ग्रहण करने पहुंचे हजारों लोग
Leave a Reply