देश के लिए तो परिवार की भी चिंता नही करेंगे: यशवंत सिन्हा
Hazaribagh: डेमोटांड स्थित पूर्व वित्त व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के आवास त्रृषभ वाटिका मे बुधवार को इंडिया गठबंधन ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. मौके पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि अपने जीवन के 40 साल हजारीबाग मे बिताया. उनका एकमात्र उद्देश्य रहा है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र तरक्की करे. यहां के प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग हो. उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि यह सोच उनके लिए महत्वपूर्ण नही हैं. यहां के संसाधन का दुरुपयोग कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. लेकिन इससे काफी तकलीफ होती है. राजनीति का एकमात्र उद्देश्य है कि जनता को कैसे उन्हें सुविधा उपलब्ध कराते हुए तरक्की कराया जाय. लेकिन वर्तमान में हजारीबाग को लेकर चिन्तित हूं. हजारीबाग़ लोकसभा मे जो 10 वर्षों का दृश्य देखा वह दृश्य लोकसभा क्षेत्र मे देखने को ना मिले. इंडिया गठबंधन ने एक जमीन से जुडे मांडू विधायक जेपी पटेल को लोकसभा उम्मीदवार बनाकर भेजा है. यह सराहनीय कदम है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : एक मत से तय होता है देश का भविष्य : डॉ अमर सिंह
जेपी पटेल को जिताने में ताकत लगाऊंगा : यशवंत सिन्हा
पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि मेरी जितनी ताकत बची है उसे जेपी पटेल को जिताने मे लगाउंगा. उन्होंने अपने पुराने साथियों से आगे आने की अपील करते हुए जेपी पटेल को जिताने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश में कई मुद्दे हैं लेकिन आज कोई बोलना नही चाहता. लेकिन यह कहना चाहता हूं कि जब हजारीबाग सुरक्षित होगा तभी देश बचेगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि जो आततायी यहां के संसाधनों को कब्जा करना चाहते हैं उसे हमे रोकना होगा. यहां के संसाधनों पर जनता का हक रहेगा ना कि किसी विशेष व्यक्ति व परिवार का रहेगा. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि केन्द्र के कई नेता कंबल ओढ़कर घी पीने का काम किया है. लोकसभा चुनाव के बाद अगर केन्द्र में सरकार बदली तो कौन कौन जेल जायेगा उसकी कल्पना नहीं की जा सकती.
भाजपा को लगेगा बड़ा धक्का : यशवंत
भाजपा पर निशाना साधते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव मे 65 पार का नारा दिया जिसमें मात्र 25 सीट प्राप्त हुआ था. इसबार 400 पार का नारा दे रहे तो प्रतिशत के अनुसार 150 सीट के आसपास आयेगा जो बिल्कुल सच होनेवाला है. यशवंत सिन्हा ने दावा किया कि इस बार भाजपा को बहुत बडा धक्का लगने वाला है आज देश में सभी संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है. जनता इस बार इसका जबाब चुनाव मे देगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि दिल्ली में भाजपा अल्पमत मे रहेगी. झारखंड मे भाजपा को जेवीएम ने ओवरटेक कर लिया है और भाजपा के सपर्पित कार्यकर्ता गुद्दा चूस रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कैद समेत कोर्ट की 3 खबरें
जेपी पटेल को जिताने का आह्वान
प्रेसवार्ता की अध्यक्षता और संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने किया जब कि धन्यवाद ज्ञापन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने किया. इस अवसर पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, राजधनवार मासस के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी, मासस नेता मिथिलेश सिह, सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू, आम आदमी पार्टी नेता सच्चिदानंद पांडेय, झामुमो नेता कमलनयन सिह, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया. मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा,ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रेणु कुमारी, वरिष्ठ नेता मुन्ना सिह, कांग्रेस रामगढ़ जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान,राजद जिलाध्यक्ष हीरामन गोप,अवधेश सिह, संजय तिवारी, मनोज नारायण भगत, रघु जायसवाल, विरेन्द्र सिह, शशि मोहन सिंह, सुनील ओझा, दिलीप कुमार रवि, कुलदीप तिवारी, भीम राम कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
Leave a Reply