Ranchi : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा और एनडीए उम्मीदवार की बड़ी जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि जिस सीट को झामुमो अपना सेफ जोन मान कर चल रही थी, वहां इस बार जनता ने सरकार के झूठे वादों और कुशासन के खिलाफ वोट दिया है.
मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला में शाम 5 बजे तक लगभग 74 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो आगे और बढ़ने की संभावना है. यह बताता है कि जनता ने लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया है. उन्होंने चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद दिया और मतदाताओं के प्रति आभार जताया.
मरांडी ने कहा कि झामुमो के कार्यकर्ताओं ने शुरुआती चरण में मतदाताओं को डराने और धमकाने की कोशिश की, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं की सतर्कता और चुनाव आयोग की निगरानी में उनके मंसूबे नाकाम रहे. उन्होंने कहा कि बढ़े हुए मतदान प्रतिशत से स्पष्ट है कि जनता अब हेमंत सरकार के झूठे वादों से ऊब चुकी है और इस बार एनडीए की जीत तय है.
दिल्ली में हुए आतंकी धमाकों का जिक्र करते हुए मरांडी ने कहा कि मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के कारण अब आतंकी हताशा में नए रास्ते अपनाने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि अगस्त 2024 में रांची के एक प्रतिष्ठित अस्पताल से डॉक्टर इश्तियाक अहमद की गिरफ्तारी हुई थी, जो अलकायदा से जुड़ा ऑपरेटिव बताया गया था. झारखंड सरकार इस मुद्दे पर खामोश रही, जबकि कार्रवाई केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस ने की थी.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न पर मरांडी ने कहा कि बिहार में बंपर वोटिंग से यह स्पष्ट है कि जनता का एनडीए सरकार के प्रति भरोसा कायम है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री सरोज सिंह और प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव भी मौजूद थे.


Leave a Comment