Lohardaga: एनडीए गठबंधन का किस्को प्रखंड में चुनावी रणनीति को एकजुट होकर बेहतर बनाने और पार्टी प्रत्याशी को बड़े अंतर से जीत दिलाने के उद्देश्य से किस्को रिचुघुटा मुख्य पथ अंतर्गत बिरसा उरांव के आवास पर चुनावी कार्यालय खोला गया, यहां पर आजसू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मुंडा, आजसू प्रखंड अध्यक्ष शनिचरवा किसान की अगुवाई में कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया. मौके पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत आगामी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक और बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी.
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता अपनी ताकत और एकजुटता के बल पर इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार नीरू शांति भगत को जिताने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. निश्चित रूप से नीरू शांति भगत ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी. वहीं केंद्रीय सचिव राजू गुप्ता ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा में एनडीए की बड़ी जीत हासिल होगी. उन्होंने कहा कि लोहरदगा विधायक रहते हुए डॉ रामेश्वर उरांव ने यहां की जनता को हमेशा ठगने का कार्य कर दिखाया है, आने वाले चुनाव में लोहरदगा की जनता उन्हें अच्छी खासी सबक सिखाने का काम करेंगे.
राजू गुप्ता ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत ने अपने कार्यकाल में लोहरदगा में विकास की रफ्तार को गति देने का कार्य कर दिखाया था. उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए नीरू शांति भगत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होंगी. मौके पर आजसू के संयोजक कंवलजीत सिंह, आजसू पार्टी के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शाहिद अंसारी, भाजपा नेता मुनीलाल उरांव, मौलाना जियाउल हक अशरफी, मुनिया उरांव, सुरेश लोहरा, विनेश गुप्ता, जहांगीर आलम, बबलू खान, प्रकाश नायक समेत एनडीए गठबंधन के अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार
Leave a Reply