Search

बिहार में एनडीए की सुनामी, हो गयी डबल सेंचुरी, 201  सीटों पर आगे, महागठबंधन काफी पीछे, महज 36 पर बढ़त

Patna :  बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट रूझानों में सामने आने लगा है. एनडीए के घटक भाजपा और जदयू सभी अनुमानों को ध्वस्त करते हुए भारी  जीत दर्ज करते दिख रहे हैं. महागठबंधन (राजद-कांग्रेस व अन्य)  राजग के आसपास भी नहीं दिख रहा हैं.

 

 

समाचार लिखे जाने तक बिहार में  सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बहुमत का आंकड़ा 122 को पार कर दोहरा शतक लगा दिया है.  201 सीट पर बढ़त बना ली है.  महागठबंधन महज 36 सीट पर आगे है. भाजपा 90 पर, जदयू 80 पर,एलजेपी 21 पर अन्य सात पर आगे है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp