क्योंकि खराब रैंकिग कमजोर पासपोर्ट होने की निशानी होती है. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कमजोर पासपोर्ट की वजह से यात्रियों को यात्रा के दौरान कई सारी असुविधाएं झेलनी पड़ती हैं और उन्हें आर्थिक घाटा भी होता है. उदाहरण दिया कि यात्रा के दौरान यात्रियों को कई बार कड़ी जांच से गुजरना पड़ता है. वीजा फीस और अन्य दस्तावेज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं . इसके अलावा कई बार यात्रियों को वीजा मिलने में मुश्किल होती है . कई बार वीजा कैंसिल हो जाता है. कांग्रेस ने कहा कि यात्रियों को विदेश यात्रा के दौरान कई तरह के प्रतिबंधों का सामना भी करना पड़ता है . अगर यात्रा के दौरान पासपोर्ट खो जाता है तो इमरजेंसी पासपोर्ट मिलना कठिन होता है. अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले एक साल में वीजा रिजेक्ट होने की वजह से भारतीय नागरिकों को 662 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. कांग्रेस ने कहा कि देश की गिरती साख, भारतीय नागरिकों को हो रही परेशानियों और आर्थिक नुकसान से नरेंद्र मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. तंज कसा कि वे देशवासियों के हाल पर हंस रहे हैं, मुस्कुरा रहे हैं, दोस्त के लिए काम कर रहे हैं, दोस्त को डील दिलवा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/cbi-raids-on-gujarat-co-incharge-durgesh-pathaks-delhi-locations-aap-attacks-bjp/">गुजरातभारत के लिए एक बुरी खबर है 👇
भारत की पासपोर्ट रैंकिंग 148वें पायदान पर पहुंच गई है। किसी देश की पासपोर्ट रैंकिंग गिरना उस देश के लोगों लिए बेहद बुरा और नुकसान भरा होता है, क्योंकि खराब रैंकिग कमजोर पासपोर्ट होने की निशानी होती है। कमजोर पासपोर्ट की वजह से यात्रियों को… pic.twitter.com/cpUt8if75X">https://t.co/cpUt8if75X">pic.twitter.com/cpUt8if75X
— Congress (@INCIndia) April">https://twitter.com/INCIndia/status/1912773116495032498?ref_src=twsrc%5Etfw">April
17, 2025
के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के दिल्ली स्थित ठिकानों पर CBI रेड, AAP बोली-BJP की साजिश व डर का नतीजा
Leave a Comment