Search

एनडीआरएफ ने साढ़े सात घंटे तक नदी में युवक को खोजा, लेकिन नहीं मिला

Chandil : रांची जिला के सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारेन्दा पंचायत के पांडुडीह सतीघाट स्वर्णरेखा नदी में सोमवार की सुबह 7.30 बजे स्नान करने के दौरान 22 वर्षीय उदय महतो नदी की तेज बहाव में बह गया. मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने साढ़े सात घंटे तक नदी में युवक को खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चला. ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ रोजाना की तरह स्नान करने स्वर्णरेखा नदी गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-who-failed-in-inter-camp-at-dse-office-create-ruckus/122897/">जमशेदपुर

: इंटर में फेल छात्रों ने डीएसई ऑफिस पर डाला डेरा, जमकर हंगामा
सूचना मिलने पर सोनाहातू थाना की पुलिस एएसआई दलगोविंद महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ युवक को खोजने का प्रयास किया. लेकिन, प्रयास असफल रहा. इधर घटना के बाद मंगलवार की सुबह रांची से आई एनडीआरएफ की 13 सदस्यीय टीम ने सतीघाट स्वर्णरेखा नदी में युवक की करीब 4 घंटे तक खोजबीन की. लेकिन, युवक कहीं नहीं मिला. उसके बाद एनडीआरएफ रांची टीम के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व दोपहर डेढ़ बजे सरायकेला जिला के तिरुलडीह स्वर्णरेखा नदी में 10 किलोमीटर की दूरी तक शाम पांच बजे तक खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम लौट गई. इधर पूरे घटनाक्रम में सतीघाट एवं तिरुलडीह स्वर्णरेखा पुल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ आम लोगों की काफी हुजूम देखी गई. इस दौरान सोनाहतु थाना एवं तिरुलडीह थाना की पुलिस भी मौजूद थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp