Search

छठ महापर्व पर शहर में 4 घाटों पर तैनात रहेगी NDRF, टीम ने हटिया डैम का जलस्तर मापा

Ranchi : सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू हो गया है. अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही यह व्रत संपन्न हो जाता है. शहर के विभिन्न जलाशय और डैम में छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनडीआरएफ 9वीं बटालियन की 2 टीमें रांची के चार जगह पर 12 बोट के साथ तैनात किए जाएंगे. इनमें धुर्वा डैम, कांके डैम, बड़ा तालाब और चडरी तालाब में एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट के साथ मोर्चा संभालेगी. इसे भी पढ़ें -योगेंद्र">https://lagatar.in/former-ag-ajit-kumar-opposed-to-yogendra-saws-bail-is-lobbying-for-bail/">योगेंद्र

साव की बेल के विरोधी पूर्व AG अजित कुमार ही कर रहे जमानत की पैरवी, काउंसिल बोला- विधिवत शिकायत पर होगी कार्रवाई

11-12 मोटर बोट के साथ तैनात रहेंगे NDRF के जवान

एनडीआरएफ 9वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट हरिचरन प्रसाद ने कहा कि 10 और 11 नवंबर को शहर के धुर्वा डैम में चार, कांके डैम में चार, बड़ा तालाब में दो और चडरी तालाब में एक से दो मोटर बोट के साथ एनडीआरएफ की सब-टीम तैनात रहेगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनडीआरएफ के जवान सभी उपकरण(सामान) के साथ छठ व्रत के दौरान जलाशयों में तैनात रहेंगे. [caption id="attachment_182301" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/ndrf1.jpg"

alt="छठ पर्व के दिन शहर में 4 जगहों पर तैनात रहेगी NDRF, टीम ने हटिया डैम के जलस्तर को मापा" width="600" height="400" /> NDRF की टीम धुर्वा डैम का जायजा लेती हुई [/caption]

गहरे जलाशयों के जलस्तर की हुई मापी

इधर छठ पर्व को लेकर रांची नगर निगम के अलावे जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने एनडीआरएफ की टीम के साथ हटिया डैम का मुआयना किया. डैम के गहरे जलस्तर की मापी की गई. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गहराई से पहले लाल रिबन से घेराव करने का निर्देश दिया गया है. अर्घ्य देने के लिए उतरने वाले लोगों लाल रिबन को पार नहीं करेंगे. एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट से डैम और जलाशयों में गस्त करेगी. इसे भी पढ़ें -सुरक्षाबलों">https://lagatar.in/cpi-maoists-can-target-security-forces-camps-police-stations-pickets/">सुरक्षाबलों

के कैंप, थाना व पिकेट को निशाना बना सकते हैं भाकपा माओवादी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp