Search

दुर्घटना कम करने के लिए उठाये जा रहे हैं जरुरी कदमः डीटीओ कोडरमा

Koderma: कोडरमा घाटी में आए दिन हो रहे हादसे को रोकने के लिए प्रशासन गंभीर है. इसे लेकर अब साइन बोर्ड लगाया जा रहा है. दरअसल कोडरमा थाना क्षेत्र के तहत घाटी के बीस किमी के क्षेत्र में हमेशा दुर्घटना होती रहती है. इसमें तीखा मोड़ और तेज रफ्तार वाहन की वजह दुर्घटना अधिक होती है. दुर्घटना को कम करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. कोडरमा घाटी के करीब सौ स्थानों पर दुर्घटना से संबंधित क्षेत्र में साइन बोर्ड लगाया जा रहा है. डीटीओ विजय कुमार सोनी ने बताया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्र को चिन्हित करते हुए कई जरूरी कदम दुर्घटना कम करने के लिए उठाये जा रहे हैं. जेजे कॉलेज के समीप रोड ब्रेकर लगाया गया है. कोडरमा थाना के समीप भी ब्रेकर लगाया गया है. सदर अस्पताल के सामने रबर स्ट्रीप लगाया गया है. चंदवारा में फोरलेन सड़क में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को जलाया गया है. कहा कि स्पीड कंट्रोल डिवाईस लगाने के लिए भी विभाग को पत्राचार किया गया है. इससे हादसों में कमी आएगी. साथ ही लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – करोड़ों">https://lagatar.in/opponents-of-the-bill-have-occupied-waqf-land-worth-crores-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2/">करोड़ों

की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp