ऑफलाइन ट्रेनिंग की होगी व्यवस्था : तैयमा पीटी
नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार तैयमा पीटी ने कहा कि कोरोना से पहले नर्सिंग स्टॉफ को ऑफलाइन ट्रेनिंग दी जाती थी. कोरोना के कारण यह व्यवस्था बंद हो गयी थी. हालांकि ऑनलाइन मोड पर ट्रेनिंग दी जा रही थी. उन्होंने बताया कि अब फिर से ऑफलाइन ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी. जल्द ही इसकी शुरूआत होगी. उन्होंने कहा कि नर्सिंग काउंसिल को अपना स्वतंत्र कार्यालय मिल जाने से काम- काज और बेहतर तरीके से हो सकेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीआईसी मार्शल आइन्द, डॉ विमलेश, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, मंत्री के आप्त सचिव आसिफ इकराम, तैयमा पीटी समेत नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें- ट्रिब्यूनल">https://lagatar.in/after-the-decision-of-the-tribunal-the-team-of-the-municipal-corporation-returned-from-the-upper-market-late-in-the-evening/">ट्रिब्यूनलके फैसले के बाद देर शाम अपर बाजार से लौटी नगर निगम की टीम [wpse_comments_template]

Leave a Comment