Search

नर्सिंग डिग्री के साथ गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की जरूरत : बन्ना गुप्ता

Saurav Shukla Ranchi :  झारखंड नर्सिंग काउंसिल को 18 साल के बाद अपना स्वतंत्र कार्यालय मिल गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सदर अस्पताल परिसर में झारखंड नर्सिंग काउंसिल के कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यालय के उद्घाटन के दौरान अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह भी मौजूद थे. उद्घाटन के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देखा जाता है कि कुछ नर्सिंग स्टॉफ डिग्री हासिल कर लेते हैं, लेकिन प्रॉपर ट्रेनिंग नहीं रहने के कारण सेवा देने में कठिनाई होती है. इसलिए अब जरूरत है कि गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग दी जाये, ताकि दिक्कत न हो. उन्होंने साथ ही कहा कि 18 साल के बाद परिषद को अपना भवन मिला है. ये दर्शाता है कि सरकार का विजन स्पष्ट है कि सभी साथी सहयोगियों को बेहतर व्यवस्था मिले. कोरोना काल में नर्सिंग कर्मियों ने अतुलनीय कार्य किया है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है. सरकार सभी जीएनएम, एएनएम समेत नर्सिंग स्टॉफ के इस सेवा भाव के लिए आभारी है.

ऑफलाइन ट्रेनिंग की होगी व्यवस्था : तैयमा पीटी

नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार तैयमा पीटी ने कहा कि कोरोना से पहले नर्सिंग स्टॉफ को ऑफलाइन ट्रेनिंग दी जाती थी. कोरोना के कारण यह व्यवस्था बंद हो गयी थी. हालांकि ऑनलाइन मोड पर ट्रेनिंग दी जा रही थी. उन्होंने बताया कि अब फिर से ऑफलाइन ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी. जल्द ही इसकी शुरूआत होगी. उन्होंने कहा कि नर्सिंग काउंसिल को अपना स्वतंत्र कार्यालय मिल जाने से काम- काज और बेहतर तरीके से हो सकेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीआईसी मार्शल आइन्द, डॉ विमलेश, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, मंत्री के आप्त सचिव आसिफ इकराम, तैयमा पीटी समेत नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें- ट्रिब्यूनल">https://lagatar.in/after-the-decision-of-the-tribunal-the-team-of-the-municipal-corporation-returned-from-the-upper-market-late-in-the-evening/">ट्रिब्यूनल

के फैसले के बाद देर शाम अपर बाजार से लौटी नगर निगम की टीम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp