Medininagar: पांकी क्षेत्र के पगार, पगार कॉलोनी, चौरहा, बचदोहर व कसेरी सहित अन्य स्थानों पर संत रविदास जयंती मनाई गई. इसमें पांकी मध्य जिला पार्षद खुशबू कुमारी भी शामिल हुई. खुशबू ने कहा कि संत रविदास न पीड़ित समाज खासकर दलितों के लिए जो सामाजिक और जातीय उत्पीड़न का शिकार थे, उन्हें संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया. वे सामंती वर्चस्व के खिलाफ आवाज उठाते हुए लोगों को एकजुट होने के लिए प्रेरित करते थे. उन्होंने दास प्रथा, सामंती शोषण और जातीय उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष किया और धर्म में व्याप्त सामाजिक अन्याय की भी आलोचना की. उन्होंने पाखंडवाद का विरोध करते हुए सभी लोगों को समान अधिकार, कपड़ा, मकान, दवा और पानी की सुविधा की वकालत की. आज उनके विचारों को आत्मसात करते हुए हम शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लेते हैं. इसे भी पढ़ें – अमानतुल्लाह">https://lagatar.in/amanatullah-khan-files-anticipatory-bail-petition-in-court-stay-on-arrest-order-to-join-police-investigation/">अमानतुल्लाह
खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, गिरफ्तारी पर रोक…पुलिस जांच में शामिल होने का आदेश हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
संत रविदास के विचारों को आत्मसात करेंः खुशबू

Leave a Comment