Ranchi: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (SPMU) में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप मे मनाया. इस अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जिंदर सिंह मुंडा ने रश्मिरथी ग्रंथ के महाभारत के पात्र कर्ण का उदाहरण दिया. कहा कि आज वैसे नायकों की आवश्यकता है, जिन्हें धर्म, समुदाय या परंपरा के आधार पर नहीं बल्कि प्रतिभा के आधार पर पहचान मिले. वही राजनीति शास्त्र की प्राध्यापक डॉक्टर किरण झा ने छात्रों को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. राष्ट्र निर्माण के लिए अपना योगदान अर्पित करने का आह्वान किया.
क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि सामाजिक समरसता से ही एक सशक्त और प्रगतिशील समाज का निर्माणल हो सकता है. देश से जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव को समाप्त करने की जरूरत है. तभी एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी जा सकती है. भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर ने भारत को प्रगतिशील व सर्वसमावेशी संविधान दिया. जिसने देश को एकता के सूत्र में बांधा. इसके साथ ही हर नागरिक को अपना जीवन संवारकर देश के विकास में भागीदार बनने की प्रेरणा लेनी चाहिए. मंच संचालन विश्वविद्यालय की छात्रा नेहा कुमारी की. मौके पर कॉलेज अध्यक्ष सतीश केसरी, कॉलेज मंत्री अक्षिता वर्मा, झारखंड प्रदेश के सोशल मीडिया संयोजक आनंद कुमार साहा, जिला संयोजक पवन नाग, महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव, नगर सह मंत्री अमन साहू, हर्ष केसरी, प्रिंस कुमार, आदित्य समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, राधाकृष्ण को वित्त, इरफान को स्वास्थ्य सहित अन्य मंत्रियों को मिला ये विभाग…
Leave a Reply