Search

समाज में संवाद स्थापित करने की जरूरतः धर्मगुरू

Ranchi: पुरूलिया रोड से स्थित एसडीसी सभागार हॉल में सदभावना संवाद सामाजिक सद्भावना और सामाजिक समरसता को लेकर सेमिनार आयोजित की गई. इसमें बौद्ध धर्म से भंते जितेन्द्र सिंह तथागत ,सिख धर्म से गुरु डां हरमिंद्र सिंह, ईसाई धर्म से फादर टोनी, हिंदू धर्म से रवि कुमार पिंकु शामिल थे. सभी ने प्रदेश में सद्भावना मंच बनाने पर जोर दिया, ताकि देश में फैलाया जा रही नफरत को दूर किया जा सके. इसके लिए सभी समाज के धर्मगुरुओं ने कहा कि समाज के बीच संवाद स्थापित करना होगा. सद्भावना संवाद समाज से सभी समुदाय को जोडने का प्रयास करता है. कहा कि समाज में रहने वाले धर्म, जाति और लिंग पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. सभी मानव जाति में इंसानियत होना चाहिए. सद्भावना स्थानीय मंच है. आज इसकी आवश्यकता पड़ गई है. नेताओं द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए समाज को बांटने का प्रयास होता है. इस पर सभी धर्म गुरुओं को इंसानियत दिखाने की जरूरत है. धार्मिक स्थल के नाम पर समाज बंट रहा है. ऐसे स्थान पर धर्मगुरु को रोल प्ले करना होगा. राज्य स्तर पर धार्मिक जन मोर्चो बनाने का प्रयास करना होगा. गांव, मुहल्लों और शहर में सद्भावना मंच तैयार करना होगा.

सभी लोग एक ही ईश्वर की संतान हैं

कहा कि राज्य में सभी धर्म के लोग रहते आ रहे हैं. सभी लोग मिलकर जुलकर रहते हैं. सभी लोग एक ही ईश्वर की संतान हैं. सभी को एक दूसरे से प्रेम करना चाहिए. देश में धर्म को लेकर नफ़रत फैलाया जा रहा है. हरेक इंसान को आदर पूर्वक और समानता लाने का प्रयास करना चाहिए. अपने धर्म में उच्च नीच का भावना को दूर करने की जरूरत है. समानता के लिए काम करने की जरूरत है. आज लोगों के धर्म के नाम पर दिल,मन में नफरत फैलाया जा रहा है. इसे दूर करने के लिए लोगो के बीच समाज संवाद करना होगा.

भारतीयता ही धर्म है

कहा कि साम्प्रदायिक एकता को बनाए रखने के लिए समाज के बीच संवाद स्थापित करना होगा. भारतीयता ही धर्म है. समाज में संवाद करना होगा. मौके पर सिख धर्म गुरू हरमिंदर सिंह, बौद्ध धर्म गुरू भंते जितेंद्र सिंह तथागत, ईसाई धर्म से फादर टॉनी, सामाजिक कार्यकार्ता रतन तिर्की, हिंदू धर्म से महावीर मंडल अध्यक्ष रवि कुमार पिंकु, खालिद साजिद, मतलूब अहमद, मोहम्मद साजिद, जमात –ए-इस्लामी हिंद के नायब अमीर इंजिनियर सलीम, मुहम्मद सुफयाना समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें –  फोर्ब्स">https://lagatar.in/india-out-of-forbes-list-of-10-most-powerful-countries-in-the-world-america-number-one/">फोर्ब्स

की दुनिया के 10 सबसे पावरफुल देशों की सूची से भारत बाहर, अमेरिका नंबर वन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp