नेशनल स्ट्रेन्थलिफ्टिंग चैंपियनशिप Ranchi : 33वीं नेशनल स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग चैंपियनशिप राजस्थान के उदयपुर में 27 से 30 जुलाई तक चल रहा है. इस प्रतियोगिता में झारखंड के नील अमृत त्रिपाठी ने जूनियर वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते. इसके साथ नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया. वहीं शुभम कुमार साहु ने भी जूनियर वर्ग में दो स्वर्ण पदक हासिल किया. झारखंड के स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव नेशनल में निर्णयक की भूमिका में थे. एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा खेल प्रेमियों ने उनकी जीत पर बधाई दी है. इसे भी पढ़ें – सीनियर">https://lagatar.in/sersa-lost-its-first-match-in-senior-division-football-league/">सीनियर
डिवीजन फुटबॉल लीग में सेरसा अपना पहला मैच हारा [wpse_comments_template]
झारखंड के नील ने जीते दो स्वर्ण, शुभम को भी गोल्ड

Leave a Comment