Search

तान्या मित्तल के साथ दोस्ती टूटने पर नीलम ने तोड़ी चुप्पी,बोली -मेरी तरफ से कोई गिला-शिकवा...

Lagatar desk : बिग बॉस 19 खत्म हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अब भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. शो के बाद सबसे ज्यादा चर्चा तान्या मित्तल को लेकर हो रही है. इसी बीच अब भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने तान्या मित्तल के साथ अपनी टूटी दोस्ती पर खुलकर बात की है.शो के दौरान तान्या मित्तल और नीलम गिरी के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी, लेकिन शो खत्म होते ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई.  

 

बाहर आते ही तान्या ने नीलम को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था. इसके पीछे वजह बताते हुए तान्या ने इंटरव्यू में कहा था कि नीलम ने उनकी पीठ पीछे बुराई की और उन्हें ‘फेक’ कहा, इसी कारण वह अब उन्हें दोस्त नहीं मानती

 

 

दोस्ती टूटने पर नीलम गिरी का बयान

तान्या के अनफॉलो करने पर नीलम गिरी ने कहा -हां उसने मुझे अनफॉलो किया था. इसके बाद मैंने भी उसे अनफॉलो कर दिया. तकलीफ तो होती है, क्योंकि वह मेरी दोस्त रही है. इसके बाद वह मुझे पार्टी में मिली थी. बिग बॉस की पार्टी में हम मिले, बात हुई और गले भी मिले. लेकिन अब आगे क्या होगा, ये वक्त ही बताएगा. मेरी तरफ से कोई गिला-शिकवा नहीं है. अगर उसके मन में कुछ है तो मैं उसमें क्या कर सकती हूं.

 

सक्सेस पार्टी में हुआ आमना-सामना

बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ के बाद हुई सक्सेस पार्टी में जीशान कादरी को छोड़कर लगभग सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे. इस पार्टी में तान्या मित्तल और नीलम गिरी को कुनिका सदानंद के साथ डांस करते हुए देखा गया, लेकिन दोनों के बीच वह पुरानी दोस्ती नजर नहीं आई, जो शो के दौरान देखने को मिलती थी.

 

ग्वालियर पहुंची तान्या मित्तल

शो के बाद तान्या मित्तल अपने ग्वालियर स्थित घर पहुंच चुकी हैं, जहां पूरे परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया. तान्या ने अपने घर की झलक भी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें महंगी गाड़ियों की लाइन, बड़ा गार्डन और घर में लगा प्रोजेक्टर स्क्रीन नजर आया, जहां पूरा परिवार मिलकर फिल्में देखता है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp