Chandil : नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह पंचायत अंतर्गत तेतलो गांव के टोला खाड़िया बस्ती में आदिम जनजाति परिवार के सबर बच्चों के बीच केएम आदिवासी युवा कल्याण समिति के सचिव जगदीश चंद्र महतो ने स्लेट, चौक, किताब, कॉपी, कलम, बिस्किट, मिक्चर आदि के बीच वितरण किया. इस दौरान केएम आदिवासी युवा कल्याण समिति के सचिव जगदीश चंद्र महतो ने बताया कि सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में आदिम जनजाति सबर परिवार के बच्चों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-free-bmd-checkup-of-dozens-of-people-at-mangos-lotus-clinic/">जमशेदपुर:
मानगो के कमल क्लिनिक में हुई दर्जनों लोगों की निशुल्क बीएमडी जांच आज भी तेतलो खड़िया बस्ती का आदिम जनजाति परिवार के लोग काफी पिछड़ा हुआ है. केएम आदिवासी युवा कल्याण समिति सबर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर बहुत जल्द सबर बस्ती में ट्यूशन टीचर बहाल करेगी. इससे सबर परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा मिलेगी. इस अवसर पर आशु किस्कु मेमोरियल एंड रवि किस्कु टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ हरिपद दास अधिकार, जय प्रकाश गोप, सीताराम तंतुबाई, बासुदेव महतो, मधु गोप, शूलपाणी गोप आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
नीमडीह : टेंगाडीह पंचायत के तेतलो गांव में सबर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण

Leave a Comment