Search

नीमडीह: जुगल स्पोर्टिंग ने तोड़ोकटोपा को हराकर जीती फुटबॉल प्रतियोगिता

Chandil : नीमडीह प्रखंड के बनडीह गांव में न्यू ब्वॉयज क्लब बनडीह लोआबेड़ा की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य अनिता पारित उपस्थित रहीं. एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जुगल स्पोर्टिंग को प्रथम पुरस्कार 10 हज़ार रुपये, द्वितीय पुरस्कार तोड़ोकटोपा को 7 हज़ार रुपये, तृतीय पुरस्कार कुंडू ब्रदर्स को 5 हज़ार रुपये व चुतुर्थ पुरस्कार कोयरा की टीम को 5 हज़ार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य अनिता पारित ने कहा कि खिलाड़ी सच्चे मन और लगन के साथ खेलें तो खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फुटबॉल प्रेमियों की तादाद काफी संख्या में है. खिलाड़ियों को सही मंच की आवश्यकता है. इस अवसर पर संदीप सिंह, फूलचंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, कृष्णापद सिंह, सोमनाथ हांसदा, विनोद सिंह, मोहन सिंह, मिलन मुर्मू आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp