Search

नीमडीह: रघुनाथपुर चौक टेंपो चालक संघ का गठन, अध्यक्ष बने डब्ल्यू मार्डी

Chandil : नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित वन विश्रामागर में गुरुवार को रघुनाथपुर के टेंपो चालकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में टेंपो चालकों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए टेंपो चालकों ने सर्वसम्मति से टेंपो चालक संघ का गठन किया. इसमें सर्वसम्मति से डब्ल्यू मार्डी को अध्यक्ष, प्रकाश महतो व गांधी महतो को उपाध्यक्ष, उत्तम कुमार को कोषाध्यक्ष, बासु महतो को सचिव बनाया गया. बैठक में कमेटी ने निर्णय लिया कि टेंपो चालकों के ऊपर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो कमेटी के लोग आगे आकर उस समस्या का समाधान करेंगे. इस दौरान जानकारी देते हुए टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष डब्लू मार्डी ने कहा कि टेंपो चालकों की समस्याओं को देखते हुए रघुनाथपुर चौक टेंपो चालक संघ का गठन किया गया है. संघ के माध्यम से टेंपो चालकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. वहीं टेंपो चालक संघ के राजीव प्रमाणिक ने कहा कि आए दिन चांडिल व पश्चिम बंगाल के बलरामपुर जाने के दौरान टेंपो चालकों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए संघ का गठन किया गया है. संघ एकजुट होकर समस्याओं का समाधान करने का काम करेगा. इस मौके पर रघुनाथपुर, केतुंगा, आदारडीह, नीमडीह के टेंपो चालक मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp