Search

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग का खिताब जीतकर रचा इतिहास

New Delhi: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. वह डायमंड लीग मीट के लुसाने चरण का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गये. इसी के साथ वह सात और आठ सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग के फाइनल में भी पहुंच गए हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं. साथ ही उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. ­­­इसे भी पढ़ें-­­­­कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-working-committee-meeting-on-sunday-will-show-confidence-in-sonia-gandhi/">कांग्रेस

कार्य समिति की बैठक रविवार को, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया जायेगा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/nnn-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="450" />

89.08 मीटर दूर फेंका भाला

नीरज चोपड़ा ने इस खिताब को हासिल करने के लिए पहले प्रयास में भाला 89.08 मीटर रिपीट 89.08 मीटर दूर फेंका. यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है. वह चोट के कारण बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाए थे. ­­­इसे भी पढ़ें-­­­­बिहार">https://lagatar.in/bihar-5-crore-cash-found-from-corrupt-engineers-house-huge-amount-of-jewelry-too/">बिहार

: भ्रष्ट इंजीनियर के घर से मिले 5 करोड़ कैश, भारी मात्रा में गहने भी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/nnnn-3-1.jpg"

alt="" width="650" height="450" />

चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स नहीं खेल पाये थे नीरज

हरियाणा में पानीपत के रहने वाले चोपड़ा डायमंड लीग का कोई खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. चोपड़ा से पहले चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट के शीर्ष तीन में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं. बता दें कि चोट के कारण नीरड चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं बन पाए थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp