Search

नीरज सिंह हत्याकांड : रणधीर बर्मा से DRM चौक तक धारा 163 लागू, SSP ने लिया कोर्ट कैंपस का जायजा

  • नीरज सिंह हत्याकांड पर आज आयेगा कोर्ट का फैसला
  • शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
  • बचाव पक्ष ने जताया न्याय पर भरोसा

Dhanbad :  बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में आज कोर्ट का फैसला आने वाला है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.

 

सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर और उसके आसपास के इलाके (रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक) में धारा 163 (पहले 144) लागू कर दी गई है. इसके तहत कहीं भी पांच से अधिक लोगों की भीड़ जमा होने पर रोक रहेगी.   

 

Uploaded Image

 

एसएसपी ने कोर्ट कैंप में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

इधर एसएसपी प्रभात कुमार ने कोर्ट कैंपस और एप्रोच रोड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने तैनात पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

एसएसपी ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है, क्योंकि दोनों पक्ष राजनीतिक घरानों से जुड़े हैं और समर्थकों की सक्रियता भी बनी हुई है. ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

 

उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर, एप्रोच रोड और शहर के कई संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है. सुरक्षा को लेकर रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक धारा 163 लागू कर दी गई है और फैसले तक हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Uploaded Image

न्याय और सत्य के पक्ष में आएगा कोर्ट का फैसला 

नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जमानत पर बाहर आए बबलू मिश्रा और पिंटू सिंह ने भरोसा जताया कि कोर्ट का फैसला न्याय और सत्य के पक्ष में आएगा. इधर बचाव पक्ष के अधिवक्ता मो. जावेद ने भी अदालत पर पूर्ण विश्वास जताया.

 

उन्होंने बताया कि संजीव सिंह आज कोर्ट में सशरीर हाजिर होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संजीव सिंह समेत अन्य सभी आरोपियों को न्याय मिलेगा और सच सामने आएगा. अधिवक्ता ने कहा कि शाम 4 बजे तक फैसला आने की संभावना है. कहा कि पूरा देश विशेषकर धनबाद की जनता की निगाहें इस ऐतिहासिक फैसले पर टिकी हुई है.

Uploaded Image

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp