- नीरज सिंह हत्याकांड पर आज आयेगा कोर्ट का फैसला
- शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
- बचाव पक्ष ने जताया न्याय पर भरोसा
Dhanbad : बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में आज कोर्ट का फैसला आने वाला है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.
सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर और उसके आसपास के इलाके (रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक) में धारा 163 (पहले 144) लागू कर दी गई है. इसके तहत कहीं भी पांच से अधिक लोगों की भीड़ जमा होने पर रोक रहेगी.
एसएसपी ने कोर्ट कैंप में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
इधर एसएसपी प्रभात कुमार ने कोर्ट कैंपस और एप्रोच रोड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने तैनात पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
एसएसपी ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है, क्योंकि दोनों पक्ष राजनीतिक घरानों से जुड़े हैं और समर्थकों की सक्रियता भी बनी हुई है. ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर, एप्रोच रोड और शहर के कई संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है. सुरक्षा को लेकर रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक धारा 163 लागू कर दी गई है और फैसले तक हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
न्याय और सत्य के पक्ष में आएगा कोर्ट का फैसला
नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जमानत पर बाहर आए बबलू मिश्रा और पिंटू सिंह ने भरोसा जताया कि कोर्ट का फैसला न्याय और सत्य के पक्ष में आएगा. इधर बचाव पक्ष के अधिवक्ता मो. जावेद ने भी अदालत पर पूर्ण विश्वास जताया.
उन्होंने बताया कि संजीव सिंह आज कोर्ट में सशरीर हाजिर होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संजीव सिंह समेत अन्य सभी आरोपियों को न्याय मिलेगा और सच सामने आएगा. अधिवक्ता ने कहा कि शाम 4 बजे तक फैसला आने की संभावना है. कहा कि पूरा देश विशेषकर धनबाद की जनता की निगाहें इस ऐतिहासिक फैसले पर टिकी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment