Search

नीरू शांति भगत ने आजसू से किया किनारा, दिया इस्तीफा

Ranchi: आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने पार्टी से किनारा कर लिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को भेज दिया है. बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में नीरू शांति भगत लोहरदगा से आजसू की उम्मीदवार थी. वे पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है वे जल्द ही झामुमो का दामन थाम सकती हैं. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी. तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे झामुमो का दामन थाम सकती हैं. इसे भी पढ़ें - जमकर">https://lagatar.in/eaten-a-lot-of-curd-chuda-and-tilkut-medha-dairy-sold-1-lakh-50-thousand-kilos-of-curd-1000-quintals-of-tilkut-sold/">जमकर

खाया दही-चूड़ा और तिलकुट, मेधा डेयरी ने बेचा एक लाख 50 हजार किलो दही, 1000 क्विंटल बिका तिलकुट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp