Bokaro : डॉक्टर बनने का सपना संजोए विद्यार्थियों के लिए मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए नीट (यूजी) परीक्षा 5 मई को होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक ली जाएगी. इसके लिए बोकारो में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने बताया कि जिले में सभी पांचों सेंटरों को मिलाकर कुल 2884 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें सेक्टर 4 के एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में 840, बालीडीह रेलवे कॉलोनी होली क्रॉस स्कूल में 720, सेक्टर 5 के गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में 720, सेक्टर 6 के क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में 480 और सेक्टर 4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सेंटर पर 124 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त हो, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. सभी केंद्राधीक्षकों व पर्यवेक्षकों को इसके लिए जारूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
[wpse_comments_template]