Search

NEET फर्जी गैंग का सरगना प्रेम कुमार गिरफ्तार, एक सीट के लिए लेता था 40 लाख

Patna : नीट परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का सरगना प्रेम कुमार उर्फ निलेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रेम कुमार फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाता था. यूपी पुलिस ने छपरा से गिरफ्तार किया है. प्रेम कुमार के साथ एक और व्यक्ति रितेश कुमार कोपुलिस ने पकड़ा है जो रिश्ते में आरोपी का जीजा लगता है. रितेश कुमार पटना सचिवालय में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि दोनों की गिरफ्तारी के कुछ देर पहले ही यूपी पुलिस कमिश्नर ने प्रेम पर इनाम की राशि बढ़ाकर 1लाख कर दी थी. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-tweeted-the-countrys-annadata-bowed-his-head-of-arrogance-with-satyagraha/">राहुल

गांधी ने ट्वीट किया, देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया

बीएचयू की छात्रा के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ

बता दें नीट की परीक्षा के दौरान बीएचयू की छात्रा के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ था. जिसके बाद कई आरोपियों को एक- एक कर के गिरफ्तार किया गया था.जिसे इसबात का खुलासा हुआ कि इस फर्जीवाड़ा के पीछे प्रेम कुमार का मास्टर माइंड है. जिसके बाद यूपी पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए कर्नाटक त्रिपुरा तक छापेमारी की. हालांकि उसकी गिरफ्तारी बिहार के छपरा से हुई. सूत्रों के मुताबिक प्रेम कुमार के पिता उद्योग विभाग में थे. जो 1990 में सेवानिवृत्त हुए थे और अपने परिवार के साथ पटना में रहते थे. इसे भी पढ़ें -किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट

प्रेम कुमार खुद को डॉक्टर बताता था

वहीं प्रेम कुमार ने स्नातक पटना विश्वविद्यालय से की थी. वहीं प्रेम कुमार खुद को डॉक्टर बताता है और अपने घर पर डॉक्टर के वेश में ही निकलता है. प्रेम कुमार मूल रूप से छपरा के एकमा थाना क्षेत्र के चंदवा गांव का रहने वाला था. और पटना के पाटलिपुत्र इलाके में वह मकान बनाकर रहता था. पीके नीट की परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाता है. इसे भी पढ़ें -कार्तिक">https://lagatar.in/devotees-take-a-dip-of-faith-on-kartik-purnima/">कार्तिक

पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

एक सीट के लिए अभ्यर्थी से 40 लाख रूपये लेता था

सूत्रों के मुताबिक नीट की परीक्षा में एक सीट के लिए वो अभ्यर्थी से 30 से 40 लाख वसूलता था. इसके गैंग के लोग लगभग 5 सालों में नीट की परीक्षा में सॉल्वरों को बैठाकर परीक्षार्थियों को सफलता का ठेका लेता है. नीट की परीक्षा के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य के शिक्षक परीक्षा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा के अलावा बिहार पुलिस और दूसरी सेवाओं में अपने जीजा रितेश के साथ मिलकर क्वेश्चन पेपर आउट करना और सॉल्वर की व्यवस्था कर परीक्षा पास करवाना इस गैंग का मुख्य काम है. इसे भी पढ़ें -बिटकॉइन">https://lagatar.in/bitcoin-falls-by-approx-14-percent-shibainu-falls-23-percent-market-cap-is-2-point-58-trillion/">बिटकॉइन

में 13.55 फीसदी की गिरावट, Shibainu 23 फीसदी लुढ़का , 2.58 ट्रिलियन रह गया मार्केट कैप [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp