संजीव मुखिया पर तीन लाख का था इनाम घोषित
Patna : नीट पेपर लीक मामले में बिहार STF को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस केस के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. STF की टीम ने गुरुवार देर रात पटना में छापेमारी की गयी और उसे एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया.
संजीव मुखिया पर तीन लाख का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. बिहार पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.
STF की टीम ने संजीव को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) उससे पूछताछ कर रही है, जिसकी पुष्टि एडीजी नैयर हसनैन खान ने की है.
संजीव मुखिया बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है और इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी से अब इस मामले में कई और चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है. साथ ही इस केस से जुड़े और आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी भी हो सकती है.
बता दें कि इससे पहले भी नीट पेपर लीक मामले में कई मध्यस्थों और एजेंटों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
#BREAKING: Sanjeev Mukhiya, the mastermind behind the NEET paper leak, has been arrested in Patna's Saguna Mod. With a ₹3 lakh reward on his capture, Mukhiya was hiding in an apartment. The Economic Offences Unit (EOU) is interrogating him, with confirmation from ADG Nayyar… pic.twitter.com/W7hZmjN5L3
— IANS (@ians_india) April 25, 2025