Delhi : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET PG 2022 परीक्षा को स्थगित कर दी है. परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी. जिसे 6 से 8 सप्ताह के लिए टाल दी गयी है. NEET PG 2021 Counselling के कारण परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. नई एग्जाम डेट्स की घोषणा जल्द की जायेगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा 2022 को 6-8 हफ़्तों के लिए स्थगित किया।
परीक्षा 12 मार्च को होनी थी। pic.twitter.com/OJkNWlJUS2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2022
छात्र लंबे समय से परीक्षा स्थगित करने की कर रहे थे मांग
बता दें कि छात्र परीक्षा स्थगित करने को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे थे. छात्रों का कहना है कि पिछले वर्ष यानी 2021 की नीट पीजी काउंसलिंग की डेट्स इस वर्ष की परीक्षा की डेट के साथ क्लैश हो रही है. ऐसे में आगामी परीक्षा को स्थगित किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़े : NEET PG परीक्षा 6 से 8 सप्ताह के लिए स्थगित, जल्द जारी होगी नई एग्जाम डेट
सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने के विचार को दी थी स्वीकृति
नीट परीक्षा को स्थगित करने के लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी. कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने के विचार को स्वीकृति भी दे दी थी. जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने छात्रों की मांगों को जायज मानते हुए परीक्षा 6-8 सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है.
इसे भी पढ़े : गरीबी से तंग आकर मां ने 5 माह की बेटी को बेचा, 3 साल की बेटी को भी बेचने की कर रही कोशिश
कोरोना के कारण छात्र अपनी इंटर्नशिप नहीं कर पा रहे पूरी
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में दावा किया गया कि MBBS पास छात्र कोविड-19 महामारी के कारण अपनी इंटर्नशिप अवधि पूरी नहीं कर पाये हैं. ऐसे में वो परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. याचिका में कहा गया था कि जब तक इंटर्नशिप पूरी नहीं होती तब तक परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी जाए.